internet data ko jyada use hone se kaise bachay

 इंटरनेट डाटा को ज्यादा उपयोग होने से कैसे बचाए.....?

दोस्तों अगर आपके मोबाइल इंटरनेट डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है और आप सोचते हैं कि मैंने तो इतना डाटा यूज़ ही नहीं किया है और यह डाटा अपने आप कैसे खत्म हो गया है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि फेसबुक और व्हाट्सएप आप के डाटा को कैसे खा रहे है और आप को कैसे इससे बचना है इस पूरे टिप्स को जानने के लिए अंत तक इस पोस्ट को पढ़ें नमस्कार दोस्तों मैं हूं सतीश और स्वागत करता हूं मेरे इस टेक्नोलॉजी के पोस्ट पर
  दोस्तों व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल हम सभी करते हैं जब इनका यूज करते हैं तो इनमें डाटा भी लगता है लेकिन आपका फेसबुक और व्हाट्सएप ज्यादा डाटा खा रहा है तो मैं आपको बताने जा रहा हूं कुछ tips  जिससे आपके फोन का डाटा ज्यादा खर्च नहीं होगा आपके फोन का 1GB डाटा भी 1 दिन के लिए बहुत  होगा इसके लिए बस आपके फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने हैं और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा तो आइए सबसे पहले आपके व्हाट्सएप की सेटिंग्स के बारे में जानते हैं की  आपका फोन सबसे कम डाटा कैसे खर्च करेगा 


What's App ki Setting=सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा वहां DATA USAGE होगा उस ऑप्शन को क्लिक करना है इस ऑप्शन को क्लिक करने के के बाद आपको कई ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें से आपको when using mobile data इस ऑप्शन को टच करना है दोस्तों आपको इस ऑप्शन में देखना है कि कहीं आप के वीडियोस फोटोस और डॉक्यूमेंट अपने आप ही तो डाउनलोड नहीं हो रहे हैं अगर हो रहे हैं तो आपको photos audio videos documents इन चारों ऑप्शंस को  click kr ke बंद कर देना है फिर ओके पर क्लिक करके save कर देना है इसी के नीचे एक और ऑप्शन होगा जो कि लो डाटा usage का होगा इस ऑप्शन को क्लिक करके इनेबल कर देना है   अब आपका फोन व्हाट्सएप यूज के दौरान बहुत कम डाटा यूज़ करेगा दोस्तों इसके अलावा आप अपने व्हाट्सएप में चैट के बैकअप ऑप्शन को भी बंद कर दे इससे  डाटा काफी अधिक खर्च नहीं होगा  यह हो गया व्हाट्सएप का सेटिंग इसके बाद चलिए जानते हैं 


Facebook ki Setting=फेसबुक में कैसे अपने डाटा को अधिक खर्च होने से बचाया जाए दोस्तों अगर आपका फेसबुक ज्यादा डाटा खर्च कर रहा है यदि आप फेसबुक यूज करने के दौरान जो भी वीडियो उस पर आते हैं वह अपने आप प्ले हो जाता है तो इससे आप अपने फेसबुक की सेटिंग में जाकर बंद कर दे इससे आपकी डाटा की बचत होगी तो दोस्तों आपको इसके लिए अपने फेसबुक एप की सेटिंग में जाना होगा फिर सबसे ऊपर आपको 3 लाइन दिखाई दे रही होगी उस लाइन को टच कीजिए  इसके बाद आपको बहुत सारे सेटिंग देखने को मिलते हैं  आपको एक ऑप्शन auto play है जैसे ही आप इस ऑप्शन को टच करते हैं तो आपको 3 option देखने को मिलते हैं इनमें से on wifi connection and never autopaly किसी मे भी क्लिक कर सकते हैं इससे आपके फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले नहीं होंगे और काफी अधिक डेटा बच  जाएगा। 

    तो दोस्तों आप मुझे बताएं कि यह सेटिंग की टिप्स आपको कैसी लगी आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं अच्छी लगी या बेकार तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरी सेटिंग की टिप्स वाली पोस्ट अच्छी लगी होंगी

Previous
Next Post »

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon