ताजमहल के 22 रहस्यमय तथ्य जो आप नहीं जानते

क्या आप जानते है  ताजमहल के इन 22 रहस्यमय तथ्य को

 नमस्कार दोस्तो मै सतीश और मै  स्वागत करता हूं मेरे इस technology knowledge के ब्लॉग पर.  क्या आप जानते है इस ताजमहल के 22 रहस्यमय तथ्य को जो कि कई सालो से इतिहास में ही छुपा हुआ है तो आइए जानते है इस ताजमहल से जुड़ी 22 रहस्यमय तथ्य को 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जब भारत आए थे तो ताज महल को देखने के बाद उन्होंने कहा था कि आज मुझे अहसास हुआ कि इस दुनिया में दो ही तरह के लोग है एक वो जिन्होंने ताज देखा है दूसरे वो  जिन्होंने ताज नहीं देखा होंगी इस दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत  इमारते हैं लेकिन ताज  जैसा कोई नहीं क्योंकि इसकी बुनियाद में एक बादशाह ने अपना दिल रखा है आज इस पोस्ट  को आखिर तक जरूर पड़ना  आप जानेंगे  ताजमहल के  22 रहस्यमय तथ्य जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी होंगी 

22 रहस्यमय तथ्यो में ये है नंबर 1=हजारों टूरिस्ट जो ताजमहल देखने आते हैं वह नहीं जानते कि जो सामने देख रहे हैं वह ताजमहल का पिछला हिस्सा है दरअसल जो शाहि दरवाजा  है वह नदी के किनारे दूसरी तरफ है आज ज्यादातर टूरिस्ट वैसे नही देख पाते जैसा की शाहजहां चाहते थे. मुगल काल में ताजमहल तक  पहुंचने के लिए  नदी ही मुख्य  रास्ता थी बादशाह और उनके शाही मेहमान नाव में बैठकर ही आते थे एक तरह से यह एक हाईवे था  नदी के किनारे एक चबूतरा था नदी बढ़ती गई और वह पहले ही नष्ट हो गया बादशाह और उनके मेहमान चबूतरे से ही ताज आया करते थे  

22 रहस्यमय तथ्यो  में नंबर 2=यह कहा जाता रहा है शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे लेकिन यह बात अफवाह जैसी लगती है क्योंकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है बहुत से इतिहासकारों का मानना है  कि शाहजहां ने मजदूर और कारीगरों को जिंदगी भर की पगार देकर उनसे इकरारनामा लिखवाया था कि वह ऐसी कोई भी दूसरी इमारत नहीं बनाएंगे

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 3=ताजमहल की जो 4 मीनारे हैं यह बिल्कुल सीधी नहीं खड़ी है बल्कि चारों बाहर की और हल्की झुकी हुई है और इन्हें ऐसा ही बनाया गया था ताकि भूकंप जैसी आपदा आने पर अगर ये  गिरे भी तो बाहर की ओर गिरे और मुख्य मकबरे को कोई नुकसान ना पहुंचे 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 4=कुतुब मीनार भारत की सबसे ऊंची मीनार है लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी हो ताजमहल की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी ज्यादा है ताजमहल 73 मीटर ऊंचा है जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 5=दुनिया में जितनी भी इतिहासिक इमारतें मौजूद है उनमें से सबसे सुंदर कैलीग्राफी ताज पर हुई है कि आज के बड़े दरवाजे से अंदर जाते हो दरवाजे पर लिखा यह सुलेखआपका स्वागत करता है ""हे आत्मा तुम ईश्वर के पास विश्राम कर ईश्वर के पास शांति के साथ रह और उसकी परम शांति तुझ पर बरसे""  यह कैलीग्राफी तू लूट लिपि में इस कैलीग्राफी को डिजाइन करने वाले का नाम अब्दुल हक था जिसे ईरान से बुलाया गया था शाहजहां ने उसके चकाचौंध कर देने वाली कला को देखते हुए उसे उपाधि के तौर अमानत खान नाम दिया 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 6=शाहजहां बादशाह बने वह मुगल सल्तनत का सबसे सुनहरा दौर था या यूं कहें शाहजहां का जमाना मुगल हुकूमत की बसंत जैसा था चारों तरफ अमन और खुशहाली थी  प्रजा के लिए बादशाह का हुक्म ही  सबसे ऊंचा होता था शाहजहां के बादशाहद में लड़ाइयां नहीं होती थी वह जबरदस्त शानो शौकत  का दौर था बादशाह को बड़ी-बड़ी इमारतें बनवाने का शौक था उन्होंने मुगल वास्तुकला के साथ भारत के प्राचीन इतिहास को मिला दिया था

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 7=ऐसी भव्य इमारत दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी थी इसके लिए सफेद संगमरमर राजस्थान के मकराना से लाया गया था जेड और क्रिस्टल चाइना से मंगवाया गया था lapis lazuli  अफगानिस्तान से आया था turquoise तिब्बत से jaspar पंजाब से
sapphire श्रीलंका से और Carnelian अरब से आया थाकुल मिलाकर ऐसे ही 28 किस्म के बेशकीमती रत्नों को सफेद संगमरमर में जड़ा गया था इन सब चीजों को विदेश से आगरा लाने के लिए 1000 से भी ज्यादा हाथी इस्तेमाल किए गए थे

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 8=ताजमहल आज से करीब 400 साल पहले 1631 में बनना शुरू हुआ था और यह 22 साल बाद 1653 में पूरा हुआ इसका  निर्माण 20,000 कारीगर और मजदूरों ने किया था वास्तु कला का इस्से शानदार नमूना दुनिया में और कोई भी नहीं ताजमहल के निर्माण के लिए हर चीज को हीरे की तरह परख कर चुना गया था ताजमहल के दीवारों पर को नक्काशी है इसकी तकनीक इटली के कारीगरों से सीखी गई थी Uzbekistan के bukhara से संगमरमर को तराशने वाले कारीगर बुलाए गए थे

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 9=1857 के क्रांति के दौरान ताज को काफी नुकसान पहुंचाया उन्होंने lapiz lapli  जैसे कई बेशकीमती कई रत्नों को ताजमहल की दीवारों से खोदकर निकाल लिया था 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 10=ताजमहल के मुख्य गुंबद का जो कलश है किसी जमाने में वह सोने का हुआ करता था 19 वीं सदी की शुरुआत में सोने के कलश को बदलकर कांसे का कलश लगा दिया गया

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 11=दावे के साथ तो नहीं कहा जा सकता लेकिन  ताजमहल के बारे में कहा जाता हैं की  30 लोगों की एक टीम ने मिलकर ताजमहल का नक्शा तैयार किया था ये वास्तुकार दुनिया के दूर-दूर के कोनो से बुलाए गए थे

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 12= ताजमहल की नीव बनाते समय ताज  के चारों ओर बहुत से  कुएं खोदे गए थेइनको में एक पत्र के साथ-साथ आबनूस और महोगनी की लकड़ियों के लट्ठे डाले गए यह कुवैत आज की नींव को मजबूत बनाते हैं आप अनुसार महोगनी की लकड़ियों में एक खासियत होती है कि इन्हें जितनी नमी मिलती रहेगी यह उतनी ही फौलादी और मजबूत रहेंगी और इन लकड़ियों को नमी ताज के पास बहने वाली यमुना नदी के पानी से मिलती है यमुना के पानी का स्तर हर साल घट रहा है और लकड़ियों में नमी की कमी आ गई है यही वजह है कि सन 2010 में ताज में दरारें देखी गई 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 13=1653 में जब ताज बनकर तैयार हुआ था उस समय इसके निर्माण की कीमत करोड़ों में आंकी गई थी उसी हिसाब से अगर आज ताजमहल बनवाया जाए तो इसे बनाने में कम से कम 57 अरब 60 करोड़ रुपए लगेंगे 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 14=1989 में एक भारतीय लेखक पी.एन ऑक ने एक किताब लिखी थी जिसका नाम था ताजमहल द ट्रू स्टोरी इस किताब में उन्होंने कई तर्कों के साथ ही दावा किया था कि ताजमहल मकबरा बनने से पहले एक शिव मंदिर था और इसका नाम तेजो महालया था सन 2000 में पी.एम ओक ने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए ताज की साइट खोजने के लिए सुप्रीम कोर्ट को अर्जी दी थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया आर.के लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मुताबिक ताजमहल कभी एक शिव मंदिर था इस बात के कोई सबूत नहीं है बल्कि शाहजहां ने ताज को बनवाया था इसके प्रमाण ही इतिहास के पन्नों में मिलते हैं 


22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 15=यह कहानी प्रसिद्ध है कि शाहजहां यमुना नदी के दूसरी तरफ काले संगमरमर से ऐसा ही एक और काला ताजमहल बनाना चाहते थे कहा जाता है कि शाहजहां मुमताज की तरह अपने लिए भी एक मकबरा बनाना चाहते थे लेकिन इससे पहले कि वह काला ताजमहल बनवा पाए औरंगजेब ने उनको कैदखाने में डलवा दिया लेकिन इतिहासकार कहते हैं कि लेकिन इतिहासकार कहते हैं कि यह बाद में बनाई गई मनगढ़ंत कहानियां है जिस जगह शाहजहां के काला ताज बनवाने की बात कही जाती है वह कई बार खुदाई की जा चुकी है लेकिन ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला जिससे यह पता चले कि शाहजहां काला ताज बनवाना चाहते थे


 22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 16=ताजमहल का डिजाइन हुमायूं के मकबरे से प्रेरित दिखता है  हूंमायूं शाहजहां के परदादा थे उनका यह मकबरा हिंदुस्तान में आगे बढ़ने वाली कई मुगल इमारतों के लिए प्रेरणा बना


22 रहस्यमय तथ्यो में  नंबर 17=दूसरे विश्व युद्ध में सरकार ने मकबरे के चारों ओर बांस का घेरा बनाकर सुरक्षा कवच तैयार कराया था जिससे कि हवाई बंबा जो को भ्रमित किया जा सके और
यह जर्मन और जापानी हवाई हमलों से सुरक्षा प्रदान कर पाए 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय भी यही किया गया था 


22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 18=कई देशों में ताजमहल की नकल पर बनी इमारतें मौजूद है जैसे चीन बांग्लादेश और कोलंबिया में और ऐसी इमारत भारत में भी मौजूद है बीबी का मकबरा यह इमारत महाराष्ट्र के औरंगाबाद में है इसे मुगल बादशाह ने अपनी मां की याद में 17वीं सदी के आखिर में बनवाया था इसे ताजमहल की तर्ज पर बनाया गया था इस मकबरे का ताजमहल छोटा है और इसका  सिर्फ  गुंबद ही संगमरमर का है बाकी  निर्माण प्लास्टर से किया गया है 


22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 19=ताजमहल की सबसे ज्यादा लोकप्रियता इसके निर्माण से जुड़ी अद्भुत प्रेम कहानी की वजह से है बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में
इस इमारत को बनवाया मुमताज का असली नाम अर्जुन मंत बानो बेगम था शाहजहां ने उन्हें मुमताज महल नाम दिया यानी महल का सबसे अनमोल रत्न महज 38 साल की उम्र में अपनी 14वी संतान को जन्म देते वक्त मुमताज की मृत्यु हो गई उद वक्त वो में बुरहानपुर  में थी जो कि मध्यप्रदेश में है  अपनी बीवी की मृत्यु के बाद बादशाह बहुत दुःखी हुए जैसे उनकी जिंदगी हूं तबाह हो गई  आखिर उनकी याद में ताजमहल को बनवाने का फरमान जारी किया गया 


22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 20=पहले मुमताज को बुरहानपुर में ही दफनाया गया इसके बाद शाहजहां ने ताजमहल को बनवाना सुरु किया फिर बुरहानपुर से मुमताज के शव को निकाल कर जहा ताजमहल बन रहा था


उसके पास एक बगीचे में दफनाया गया क्या आप जानते है ताजमहल को तैयार होने में 22 साल लगे तक तक मुमताज का शव बगीचे में दफनाई गई कब्र में ही दफ्न रहा बाद में उसे ताजमहल के मुख्य गुबद के नीचे दफनाया गया 


22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 21=शाहजहां का सारा ध्यान ताजमहल को एक खूबसरत रूप देने में लगा रहा इसी बीच शाहजहां के बेटे औरंगजेब आगरा पर हमला कर अपने पिता को कैद कर लिया  शाहजहां से पूछा गया की वह क्या चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें  ऐसी जगह कैद करके रखा जाय जहा से वो ताजमहल को सीधे देख पाए और उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर दी गई
कैद में रहते हुए भी शाहजहां अपने ताजमहल को देखते रहते थे और वही अपने जिंदगी कि आखरी सांस ली  मृत्यु के बाद उन्हें मुमताज के साथ ही ताजमहल में दफनाया गया 


 एक हारे हुए बादशाह को कभी गिरने नहीं दिया वह उनका मुमताज के प्रति बेपन्हा प्यार ही था  जिस लगन के साथ ये ताजमहल बनकर तैयार हुई उसकी मिसाल आज पूरी दुनिया के सामने है 

22 रहस्यमय तथ्यो में नंबर 22=कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है ""उसके गाल पर एक आंसू हमेशा हमेशा के लिए"" उन्होंने ताज की छवि वक्त के गाल पर एकता में हुए आंसू के रूप में बयान की है शाहजहां जानते थे कि यह दौलत यह ताकत और यह शानो शौकत एक दिन सब खत्म हो जाएगा


उन्होंने सोचा कि कुछ ऐसी चीज बनाई जाए जो हमेशा रहे और शाहजहां ने अपनी प्रिय की याद में ताज को बनवाया आज बादशाह नहीं रही उनकी हुकूमत नहीं रही और उसकी सल्तनत को भी खत्म हुए गई जमाने गुजर गए बस एक ताज है जिसने बादशाह की सदियों पुरानी प्रेम कहानी को खुद में संजोए रखा है प्रकृति की गोद में चांद से जगमगाती यह भव्य इमारत सदियों से दो प्रेमियों के प्यार की अमर कहानी सुनाती आई है और सदियों तक सुना दी रहेगी इस पोस्ट के लिए इतना ही 

आशा करते है कि अब आप ताजमहल के इन  22 रहस्यमय तथ्यो को अच्छी तरह से जान गए होंगे 
  अगर आपको यह पोस्ट  पसंद आई हो तो शेयर जरूर करना ताज महल के बारे में या इस पोस्ट  के बारे में आपकी जो भी राय हो कमेंट में बताइएगा 
Previous
Next Post »

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon