5g smartphone in india hindi full specification

5g smartphone in india hindi full specification

5G news in hindi, 5 जी न्यूज की ताजा खबर,  5G mobile phone in india 

5g smartphone in india hindi full specification

 आज के जमाने में सभी स्मार्टफोन पिछले के मुकाबले काफी महंगे हो चुके है और ये बात तो सच है कि स्मार्ट फोन के अंदर जो टेक्नोलॉजी है वो पहले के मुकाबले काफी हद तक अच्छी और एडवांस हो चुकी है 


5g मोबाइल फ़ोन जल्द भारतीय बाजार में देने वाले है दस्तक, ज्यादातर सभी बड़ी मोबाइल कंपनियों ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वे 5g मोबाइल फ़ोन जल्द ही लांच करने वाली है


 और एक चीज जो आपको स्मार्टफोन में तेजी से  देखने को मिलते वाली है वो है स्मार्टफोन में काफी तेजी से बढ़ रही रिसर्च फर्म TechArc का मानना है कि भारत में इस साल 15 से 18 मॉडल्स और वेरियंट्स 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च के बाद भेजे जाएंगे। 


5 जी टेक्नोलॉजी आज के जमाने में सभी 4 जी से निकाल कर 5 जी की ओर जा रहे है आये दिन बढ़ती टेक्नोलॉजी और गेम्स को देखते हुए इंटरनेट स्पीड की मांग बढ़ रही है


 इसी को देखते हुए कम्पनियो ने 5g स्मार्टफोन को लेन पर गौर दिया है  5 जी स्मार्टफोन में आपको काफी तेजी से इंटरनेट यूज तो कर ही पाएंगे साथ ही साथ स्मार्टफोन के अंदर काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे और ये सभी फीचर्स आप अपने स्मार्टफोन में देख पाएंगे 


5G smartphone not available in india now (5जी स्मार्टफोन इंडिया में तो अभी है नहीं तो क्यों खरीदे)


जाहिर सी बात है कि 5 जी के फोन ज्यादा महंगे हो जाते है और 5 जी के फोन अभी इंडिया में पूरी तरह से उपलब्ध भी नहीं है तो 5 जी लेने का आखिर फायदा ही क्या होगा  वैसे भी अभी 5 जी नेटवर्क इंडिया में नहीं है लेकिन आने वाले कुछ समय बाद तो नेटवर्क आने वाला है 

ये ठीक उसी तरह से हुआ जिस तरह 4 जी स्मार्टफोन था जब 4 जी इंडिया में नहीं था और मोबाइल पहले ही आचुकी थी लेकिन फिर भी लोग 4 जी फोन बहुत ज्यादा खरीद रहे थे और कुछ ही समय बाद 4 जी नेटवर्क आया और आने के बाद 4 जी स्मार्टफोन इंडिया में कहुट तेजी से बिकने लगे

 और साथ में जिओ के फ्री इंटरनेट सर्विस ने इसके बिक्री पर आग लगा दी और ठीक इसी प्रकार कुछ 3 जी फोन में भी हुए थे 

अब इसी तरह 5 जी फोन भी इसी तरह बिकेंगे 5 जी नेटवर्क आने के पहले ही स्मार्टफोन बहुत तेजी से सभी जगह फैल जाएंगे  लेकिन दूसरे देशों में देखा जाए तो चाइना और दूसरे देशों में ये 5 जी नेटवर्क पहले से स्टार्ट हो चुके है 

5G smartphone company

अगर आप भी जानना चाहते है की वे कौन से स्मार्टफोन होंगे जो 5g से लेश होंगे तो पोस्ट को अंतिम तक जरूर पड़े टी आइए जानते है कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में को पूरी तरह से 5 जी टेक्नोलॉजी से लैस हो

 तो पहला है  Realme X ऐसा स्मार्टफोन है जो 5 जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है और इसकी कीमत लगभग 20000 रुपए के आस पास आता है 

और ऐसे ही HONOR COMPANY  का HONOR X10 आता है जो 5 जी नेटवर्क सपोर्ट करता है और इसकी कीमत इंडियन रुपए के हिसाब से लगभग 18-19 हजार के आस पास आता है जो एक 5 जी फोन हो जाता है 

और इसके अलावा इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन MI है जो कि आप सभी इस कंपनी से अच्छी खासी परिचित होंगे redmi 10X  एक सबसे सस्ता 5 जी स्मार्टफोन है  इसकी जो कीमत होगी वो लगभग 16-17 हजार के आसपास होगी क्योंकि इसी कीमत में चाइना में भी लांच किया गया है  

देखा जाए तो पहले से ही 20000 के नीचे के कीमत में ही आपको  एक अच्छा सा सारे फीचर से लैस एक स्मार्टफोन मिल जाएं रहा है धन्यवाद मीडियाटेक के प्रोसेसर को जिसके वजह से काम प्राइस में 5 जी के स्मार्टफोन मिलना संभव हो पाया है तो जो 20000 का जो एक एवरेज प्राइस है

  वो दूसरे देशों में भी टच हो गया है और उसी प्राइस के आसपास इंडिया में भी लॉन्च ही जाएगा और जो आने वाला redmi note series है वो भी अब 5 जी सपोर्ट स्मार्टफोन होगा 


5G network support mobile phone list 2020

टॉप 5 अपकमिंग 5g सपोर्टेड मोबाइल फ़ोन की लिस्ट निचे दी हुई है और उसकी एक एक्सपेक्टेड प्राइस भी दी हुई है अगर आप आगे चल कर कोई न्यू 5 जी स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से इसके बारे में  पड़ कर जानकारी ले सकते है। 

 Company nameModel name RAM/ROM price in india
Realme Realme X50 pro6GB/128GB37999 
 Samsung Samsung galaxy s20 ultra12GB/128GB99890 
 One plus One pluse 8 Pro 12GB/256GB 59999
 Vivo IQoo3 12GB/256GB44990
 Xiaomi Xiaomi Mi10 pro8GB/256GB 54999 
 Oppo oppo A92 S6GB/128GB upcoming 

5g smartphone in india hindi full specification

1. Realme X50 pro=  Realme X50 pro 5G कंपनी का अभी तक का सबसे प्रीमियम (और सबसे महंगा) फोन है। इसका एक कारण फोन में लेटेस्ट और सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 का शामिल होना है। इस फोन को आप दमदार Realme X2 Pro के रूप में भी देख सकते हैं। एक्स2 प्रो की तुलना में एक्स50 प्रो कुछ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें 5G सपोर्ट, एक बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग, डुअल फ्रंट कैमरा और नया सॉफ्टवेयर आदि फीचर्स शामिल हैं।


2.Samsumg Galaxy S20 Ultra=  samsung की फ्लैगशिप सीरीज भारत आ चुकी है. Total 3 smartphone हैं – Galaxy S20, S20 Plus और S20 Ultra. हम आपको इस review में Galaxy S20 Plus के बारे में बताते हैं. कई मामले में ये smartphone खास है और इसे company ने पूरी तरह से future ready  बनाने की कोशिश भी की है

 तीनों ही स्मार्टफोन में Infinity-O display दिया गया है, हालांकि इनके साइज अलग-अलग हैं। सैमसंग Galaxy S20 में 6.2 इंच का क्वाड HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजॉलूशन 3200x1440 पिक्सल और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। गैलेक्सी S20+ में यही डिस्प्ले 6.7 इंच के साइज में और गैलेक्सी S20 Ultra में यही डिस्प्ले 6.9 इंच के साइज में मिलता है

3. OnePlus 8/8Pro= china की tech company OnePlus ने काफी लंबे समय से चर्चा में बने smartphone OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro launch कर दिए हैं। यह दोनों smartphone 8 सीरीज के फ्लैगशिप device हैं। OnePlus 8 और 8 pro की खास बात यह कि दोनों डिवाइस 5G connectivity को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं,

 जो पहले लॉन्च हुए डिवाइसेज में मौजूद नहीं हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि वनप्लस 8 प्रो में क्या क्या खासियत है और क्या अलग है बाकियों के मुकाबले आपको OnePlus 8 pro में 6.78 इंच का display मिलेगा , OnePlus 8 प्रो के display का refresh rate 120 हर्ट्ज है  OnePlus smartphone में 5G सपोर्ट करने वाले स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB Ram और 256GB storage दी गई है। वनप्लस 8 प्रो बेंचमार्क की साइट पर वनप्लस 8 से इसलिए आगे है, क्योंकि इसमें LPDDR5 रैम दी गई. 

4.VIVO IQoo3= चीनी company iQOO भारतीय बाजार में 5G smartphone के साथ उतर रही है। India में 5G phone के साथ कदम रखनेवाली ये पहली company भी है।iQOO, vivo की gaming smartphone तैयार करती है। दूसरी तरफ, Realme अपना पहला 5G फोन India में लॉन्च कर चुकी है। Xiaomi भी जल्द 5G connectivity वाला फोन लेकर आ रही है। कुल मिलाकर अब सभी company का फोकस 5G हैंडसेट पर है। 

VIVO IQoo3 specifications

Display= 6.44-इंच super amoled,
 1080x2400 pixel

OS= Android 10.0; 
funtouch 10.0

Processor= Qualcomm SM8250 

Snapdragon 865 octa-core

Ram= 6GB, 8GB और 12GB

Storage= 128GB और 256GB

Rear camera =48+8+13+2 megapixel

Front camera =16 megapixel

Battery= 4400mAh, 55 W charger

5. Xiaomi MI10 pro=   Xiaomi ने globally अपने तीन धांसू smartphone  Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 lite launch कर दिए हैं. Corona virus (Coronavirus) के चलते इन तीनों phone को online streaming के ज़रिए ही लॉन्च किया गया है. इन फोन की सबसे खास इसके दमदार camera हैं...

आईए जानते हैं  Mi 10 Pro के fixtures के बारे में...
Xiaomi के  Mi 10 Pro smartphone के fixture में ज़्यादा फर्क नहीं है. Phone की battery, camera और storege को छोड़ फोन के बाकी specifications एक जैसे ही हैं. Mi 10 Pro  इसके rear primary camera 108 megapixel का है. इसके अलावा, phone के पीछे 12 megapixel का 2X teliphoto Lance, 8 megapixel का 5X teliphoto लेंस और 20 megapixel का ultra-widge एंगल लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के front में भी 20 megapixel का camera दिया गया है.  Mi 10 Pro smartphone में 50W fast charging के साथ 4,500 mAh की battery दी गई है.

6.Oppo A92S=   oppo A92S में पीछे की तरफ quad camera setup दिया गया है, जो थोड़े अलग दिखने वाले modul में set किया गया है। इसमें front में dual hol-punch display है। सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड fingerprint (पावर बटन में सेट) sensor है और फोन 5G network को support करता है। oppo A92S के 6 gb ram + 128 GB storage विकल्प और 8 GB Ram + 128 GB storage विकल्प के साथ आती हैं. Oppo A 92S के quad camera setup में 48-megapixal का sony IMX586 primary s और sensor8-megapixel का ultra-widge एंगल लेंस शामिल है। front में dual selfy camera setup है।

Previous
Next Post »

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon