how to reset jio wifi password
how to reset jio wifi password
चरण 1=तो दोस्तो jio fi को reset
करने के लिए सबसे पहले इसे ऑन करना पड़ेगा
उसके बाद आपको एक SIM INJECTOR की जरूरत पड़ेगी
चरण 2= फिर device के back cover को निकाल लीजिए इसके पीछे लगी हुई बैटरी के ठीक बगल में एक छोटा सा छेद होगा जो की reset का button है
चरण 3=अब SIM INJECTORS के मदद से उस button को कुछ देर लगभग 15 सेकंड के लिए दबा के रखिए जीससे वाईफाई फिर से री स्टार्ट होगा रीस्टार्ट होने के बाद ये फिर से नये स्थिति में वापस आ जाएगा अब ये reset हो गया है
reset होने के बाद इसका Password और ID वही रहता है जब आपने wifi को खरीदते समय पहली बार उपयोग किया था यदि आपको ये दोनों चीज याद नहीं है तो आप इसके battery को निकाल कर देख सकते है
इसका ID और password battery के नीचे लिखा हुआ रहता है
अब हम jio fI के password को बदलेंगे
चरण 1= jio fi के password को बदलेंगे इसके लिए सबसे पहले आपको jio fi को मोबाइल से connect करना पड़ेगा connect करने के बाद आप अपने crom browser में चले जाए
चरण2= वाहा आप type कीजिए jio.local.html type करने के बाद एक page open होगा open होने के बाद आपको login करना है login करने के लिए by default id (administrator) और password (administrator) पहले से रहता है
चरण 3=login के बाद आपको ऐसा page दिखाई देगा फिर इसके setting पे जा कर touch कीजिए फिर wifi touch कीजिए फिर आपको नीचे तरफ एक security का option होगा जो कि आपका password हैं इसे आप अपने मन से कुछ भी रख सकते है password type करने के बाद apply पर touch कर दे password change होने के बाद आपका wifi Disconnect हो जाएगा
चरण 4= फिर पुनः आपका new password डाल कर आप connect कर सकते है
अब हम जानेंगे की jio fi का Login और password कैसे change करे
अगर आपको jio fi का login ID, Password change करना हो तो आप वापिस उसी पर jio.local.html पर जाइए फिर से setting पर touch कीजिए फिर user management पर click कीजिए फिर आपका जो defult user id था उस अपने हिसाब से कर change कर दीजिए उसके बाद आपको पुराना वाला password(administrator) डालना पड़ेगा फिर आप जो भी इसका Login password रखना चाहते है वो आप डाल सकते है फिर से आप password confirm कीजिए डाल कर फिर apply पर click कर दीजिए अब आपका ID और Password दोनों ही change हो चुका है
If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon