What is the difference between gmail and email

What is the difference between Gmail and Email

Email और Gmail में क्या अंतर है

What is the difference between Gmail and Email

Just wait, if you want this article in English language, then you can get all these posts in your language too,What is the difference between Gmail and Email
just do this website in the desktop view then touch in the right side Translet on you language, this post in your language Will be coming.

What is the difference between Gmail and Email

Email क्या है ? Gmail क्या है ? Email और Gmail में क्या डिफरेंस है दोनों में क्या क्या अंतर है क्या जीमेल और ईमेल दोनों एक ही है या अलग अलग है जी हां आपके  मन में भी ऐसी ये सवाल होंगे  तो  जानिए Email ओर Gmail में अंतर क्या है? Email भेजना आज के समय में कितना जरुरी हो गया है ज्यादातर काम जैसे की किसी से बाते करना हो बिजनेस को लेके या फिर किसी को कुछ जरुरी document  भेजने हो सभी काम Email के द्वारा ही किया जाता है लेकिन अक्सर लोग email और gmail के बीच में थोडा कंफ्यूज हो जाते है की ये दोनों एक ही है या अलग अलग तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आखिर Email और Gmail में क्या अंतर है.
What is the difference between Gmail and Email
दोस्तो स्वागत करता हूं मैं अपने इस टेक्नोलॉजी ज्ञान  के इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूं इस पोस्ट पर आज की जीमेल और ईमेल में आखिर क्या अंतर है जीमेल आईडी क्या होता है और ईमेल आईडी क्या होता है अगर आप एक स्टूडेंट है या आप किसी जॉब के इंटरव्यू में जाने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ी है क्योंकि मैं इस पोस्ट पर बताने वाला हूं कि जीमेल आईडी और ईमेल आईडी में क्या अंतर होता है 
   तो दोस्तों जब मैं पहली बार किसी जॉब इंटरव्यू में गया हुआ था तब मुझे भी एक सवाल पूछा गया था और वह  था कि आपके पास जीमेल आईडी है या ईमेल आईडी है तब मुझे उस वक्त यह नहीं पता था कि जीमेल आईडी क्या होता है और ईमेल आईडी क्या होता है तब मैंने उस सवाल का यह जवाब दिया कि मेरे पास जीमेल आईडी है तब उस इंटरव्यू का रिजल्ट आया था कि मेरा वहां सिलेक्शन नहीं हुआ लेकिन यह गलती आप लोगों से ना हो इसलिए मैं यह सवाल आपको साफ-साफ बताने वाला हूं की जीमेल आईडी और ईमेल आईडी क्या होता है ईमेल और जीमेल में अंतर समझने के लिए सबसे पहले आपको ईमेल और जीमेल में बारे में जानना पड़ेगा 

1.Email क्या होता है - तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि ईमेल आईडी क्या होता है ईमेल कैसे काम करती है इसका क्या काम होता है 

Email kya hai

ईमेल आईडी भी एक मेल की तरह होता है जिसमें एक लेटर लिखना होता है जो कि पहले जमाने की तरह एक संदेश  लिखा जाता था जिसे बोलते थे चिट्ठी जिसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता था जो कि डाकिया करता था इस काम को और इस काम को हम पहले जमाने में कहते थे चिट्ठी लिखना लेकिन हम अभी इस जमाने में इसे कहते हैं मेल करना यानी किसी को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की मदद से चिट्ठी लिखना लेकिन अब समय बदल गया है लेकिन अब हम किसी को चिट्ठी ना  लिखकर कंप्यूटर की मदद से या तो हम अपनी मोबाइल की मदद से किसी को संदेश लिख कर भेज सकते हैं
What is email
और यह संदेश तुरंत ही उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है जिसे हम भेजना चाहते हैं जिसे हम कहते हैं ईमेल यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल जो कि हम कंप्यूटर द्वारा या अपने मोबाइल द्वारा भेजते हैं दोस्तों मेल करने के लिए या किसी व्यक्ति को संदेश लिखने के लिए दोनों ही व्यक्ति के पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है तो दोस्तों आप सभी जान गए होंगे की ईमेल आईडी क्या होता है ईमेल आईडी एक वर्चुअल आईडी होता है जिस पर आप लेटर भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तो अब आप जान गए की ईमेल क्या होता है 

2.Gmail क्या होता है -
Gmail kya hota hai

तो दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि जीमेल आईडी या जीमेल क्या होता है तो दोस्तों जीमेल एक गूगल का प्रोडक्ट है या गूगल की एक सर्विस है जिसके द्वारा आप ईमेल भेज पाते हैं अभी हम आप को बताए थे कि ईमेल क्या होता है ईमेल भेजना है तो दोनों व्यक्ति के पास ईमेल आईडी होना चाहिए ठीक उसी प्रकार जीमेल है  गूगल एक सर्विस उपलब्ध कराती है जिसके माध्यम से हम ईमेल या किसी व्यक्ति को मेल भेज सकते हैं इस जीमेल पर आपको और भेजने वाले व्यक्ति को यूजरनेम मिलता है  उसके बाद @gmail.com लिखा रहता है मतलब इससे यह पता चलता है कि गूगल वाले आपको सर्विस दे रहे हैं.
What is gmail

 यहां पर यह बात साफ होती है कि जीमेल एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जोकि ई-मेल करने की सेवाएं उपलब्ध कराता है कराता है तो दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा कि ईमेल क्या होता  है और जीमेल क्या होता है इसको और आसान भाषा  में समझने कि कोशिश तो हम ऐसे समझ सकते है जैसे हम अगर किसी से फोन पर बात करना है तो बात करने के लिए कॉलिंग करनी पड़ेगी और कॉल करने के लिए दोनों फोन पर नेटवर्क होना चाहिए नेटवर्क को आप एक एक जीमेल की तरह समझ सकते है
Gmail kya hai
दोनों के पास ईमेल होना चाहिए अब आपको बात करना है तो कोई भी कम्पनी की सिम आप ले सकते है ठीक उसी प्रकार आपको अगर किसी को मेल भेजना है तो किसी भी सर्विस प्रोवाइडर से सर्विस ले सकते है चाहे वो जीमेल हो या याहू मेल हो या ईमेल हो आप आप किसी से भी सर्विस ले सकते है  अब आप जान गए होंगे अच्छी तरह से कि जीमेल क्या होता है और ईमेल क्या होता है आशा करते है कि गए पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रही होगी  

Previous
Next Post »

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon