Digital marketing kya hai

Digital marketing क्या है, Digital marketing कैसे करते है, Digital marketing से क्या लाभ है, इसकी जरूरत क्यों है और इसका इस्तेमाल कहां और कैसे करना है 

इन सारे सवालों के जवाब आज आपको पोस्ट के माध्यम  से मिलने वाले हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े
Digital marketing क्या है

दुनिया में हर दिन लाखों करोड़ों लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर घर बैठे ही अपनी जरूरत में आने वाले सामान खरीद लेते हैं फिर त्योहारों के लिए हो शादी के लिए हो या फिर  नीजी इच्छा के लिए  

हो पिछले कुछ सालों में लोगों की शॉपिंग करने का तरीका बिल्कुल ही बदल गया है अब पहले की तरह लोग मार्केट में जा कर सामान नहीं खरीदते 

बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सामान देखते हैं और पसंदीदा ऑनलाइन खरीदारी कर लेते हैं 

जो लोग बिजनेस करते हैं जैसे कपड़ों की दुकान किराने की दुकान चलाते हैं उनका कारोबार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के वजह से उन लोगों के लिए business करना बहुत ही मुश्किल हो गया है 

इसलिए आज techno knowledg की तरफ से मै आपके लिए एक ऐसा रामबाण तरकीब लेकर आया हूं जो आपकी इस समस्या को पूरी तरह दूर कर दे उस तरकीब का नाम है Digital marketing

  सबसे पहले हम जानेंगे Digital marketing क्या है Digital marketing internet ,कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक, डिवाइस के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग है 

जिसके जरिए कोई भी अपनी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके बहुत कम समय में अपनी टारगेट कस्टमर तक पहुंचा सकती है जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग कहते हैं 
Digital marketing क्या है

जब कोई कंपनी अपने business या फिर किसी नए प्रोडक्ट को लांच करती हैं तो उसे ढेर सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग करती है मार्केटिंग का मतलब है सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से connect होना


 आज के दौर में आपको अपने कस्टमर से उस जगह पर कनेक्ट होना होगा जहां वह अपना पूरा समय गुजारते हैं और वह जगह है internet 

भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और हर दिन इसकी संख्या बढ़ रही है चाहे बड़ी बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी हो हर कोई मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है

जिस तरह से कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट बड़े-बड़े पोस्टर बैनर और पंपलेट के द्वारा प्रमोट करते हैं ठीक उसी तरह से ऑनलाइन इंटरनेट मार्केटिंग या Digital marketing से भी किया जा सकता 

ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग हो दोनों का ही मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होता है ऑफलाइन मार्केटिंग में प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं


 Digital marketing से आप बहुत ही कम लागत में दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकते हैं और अब हम जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीकी द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है 


Digital marketing क्या है

जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था तब लोग टीवी ,अखबार , magazine और वीडियो का इस्तेमाल ज्यादा करते थे तब इन सभी जगहों पर अनगिनत कंपनियां अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन देकर प्रचार करते थे और उन्हीं विज्ञापनों को देख कर लोग बाज़ार से सामान खरीद कर लाते थे

 लेकिन इस स्मार्टफोन को दौर में अधितर लोग खास कर की युवा वर्ग के लोग अपना पूरा समय फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर पर बिताते हैं tv की जगह YouTube से वीडियो देखते हैं रेडियो की जगह अलग-अलग प्रकार  के app से गाने सुनते हैं और अखबार की जगह online Blog पढ़ते हैं 

यही कारण है कि अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन डिजिटल तरीकों से कर रही है और उन्हीं जगहों पर प्रचार करती है जहां ज्यादातर इंटरनेट यूजर पाए जाते हैं 


Digital marketing के जरिए कंपनी  अधिक ग्राहकों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने में मदद मिलती है पहले लोगों का बाजार जा कर सामान पसंद करने और खरीदने में जो समय लग जाता था अब उससे भी कम समय में लोग घर बैठे ही इंटरनेट से अपने मनपसंद सामान की शॉपिंग कर लेते हैं 




Digital marketing से केवल ग्राहकों को ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी व्यापार करने में बहुत फायदा मिल रहा है क्योंकि इससे यह बहुत ही कम समय में ज्यादा ग्राहकों तक जुड़ पा रहे हैं जिससे उनके उत्पाद की बिक्री में तेजी हो रही है 




Digital marketing की मांग वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है



 और दोस्तों अब हम जानते है कि  Digital marketing कहां और कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं

 ऑनलाइन Digital marketing करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है ब्लॉगिंग इसमें आपको अपनी कंपनी के नाम से ब्लॉग बनाना होता है जिसमें आप अपनी कंपनी द्वारा दिए जा रहे सर्विसेस के बारे में बताते हैं और जब भी आप के नए नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे जो उसका डिटेल भी आप इसमें ऐड करते हुए चलते जाएंगे और अब इससे आप बहुत सारे ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं
Digital marketing क्या है

 दूसरा है content मार्केटिंग content मार्केटिंग में आप अपनी कंपनी द्वारा बनाए गए सभी प्रोडक्ट की सारी जानकारी content के रूप में लिख सकते हैं आपको लिखने के लिए आपको  वाक्य भी सही और आकर्षक रूप से बनाना होगा


 जिसमें प्रोडक्ट और ऑफर्स भी बताने होंगे इसमें पढ़ने वाले यूज़र को आपकी बातें अच्छी लगेगी और आपके व्यापार की लोकप्रियता भी बढ़ेगी  


तीसरा है सर्च (SEO) Search engine optimisation Search engine optimisation के द्वारा अपने ब्लॉग पर बहुत सारा कस्टमर Traffic पाना चाहते हैं तो आपको seo या  Search engine optimisation का ज्ञान होना बहुत जरूरी है 
Digital marketing क्या है

यूजर को कुछ भी  चाहिए होता है गूगल का इस्तेमाल करते हैं और गूगल seo का इस्तेमाल कर जानकारी को दूसरे के सामने प्रस्तुत करता है आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आती है तो ज्यादा लोगों को आपके ब्लॉग और आपके व्यापार के बारे में पता चलेगा

 इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट गूगल के दीए गए गाइडलाइन के मुताबिक बनानी पड़ेगी ताकि आपको अच्छी खासी  और ऑर्गेनिक ट्रैफिक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को मिल सके 


चौथा है सोशल मीडिया मार्केटिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग सोशल मीडिया पर व्यापारी न केवल अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस इसको प्रमोट कर सकता है बल्कि वह यह भी जान सकता है कि यूज़र उनके product के बारे में क्या बातें कर रहे हैं सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप फेसबुक ट्विटर स्नैपचैट आदि पर आप अपना add दे  सकते हैं



पांचवा है google adword आप जब भी कोई ब्लॉग या कोई वेबसाइट पढ़ते हैं तो आपने बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे अधिकतर विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाए जाते हैं
Digital marketing क्या है

 Google adwords की मदद से कोई भी व्यापारी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं यह एक pad सर्विस है जिसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते हैं गूगल इन विज्ञापन को अच्छी तरह की वेबसाइट और ब्लॉग पर दिखाता है 

जिससे कि आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक अपने व्यापार और प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं गूगल के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं जैसे की text ads ,image ads,gif ads,video ads pop up ads आदि 


6वा है एप मार्केटिंग इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनी ऐप बनाकर लोगों तक पहुंचाने  और उस पर अपने प्रचार करने को एप्स मार्केटिंग कहा जाता  हैं यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही अच्छा विकल्प है


 क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन में एप्स का इस्तेमाल करते हैं इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस को हजारों लोगों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के ऐप्स में अपना विज्ञापन दे सकते हैं जिस पर यूजर द्वारा क्लिक करने पर आपके प्रोडक्ट की वेबसाइट पर आसानी से पहुंचा जा सकता है 



7वा हैYoutube चैनल मार्केटिंग YouTube आज के समय में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिससे YouTube पर बहुत traffic रहता है यह एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को वीडियो द्वारा प्रमोट कर सकते हैं 
Digital marketing क्या है

आपने देखा होगा कि आप जब भी Youtube  पर कोई वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीच में ही आपको विज्ञापन का वीडियो दिखता है असल में यह किसी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग वीडियो होती है जिसे लोग देखते हैं और आकर्षित होते हैं यूट्यूब पर बड़ी संख्या में विवर्स  रहते हैं जिससे की कमाई करना आसान हो जाता है


आठवां है ईमेल मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग कंपनी ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट की जानकारी भेजते हैं इसके साथ-साथ इसमें प्रोडक्ट की पूरी डील और offers भी उपलब्ध कराया जाता है


 प्रोडक्ट की जानकारी के साथ उसका लिंक भी होता है जो ग्राहकों को आसानी से खरीदने की जानकारी प्रदान करता है ईमेल मार्केटिंग के द्वारा आप लाखों ग्राहकों तक केवल एक क्लिक में पहुंच सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के लिए यह बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है 

Digital marketing माध्यम से व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है और इससे काफी लाभ मिलता है


आशा करते है  कि आपको इस पोस्ट से डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इसके उपयोग से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि मै पोस्ट  के जरिए आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त कर  सकु और आपको कहीं और जाना ना पड़े 


इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी परेशानी हो तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो Follow करें और ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि बाकी लोगों तक भी जानकारी पहुंच सके 

धन्यवाद
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
31 May 2020 at 13:02 ×

Nice Post Bhai ji

Congrats bro Fk Tech Guruji you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon