CORONA VIRUS KE KARAN ITALY KA HAAL (news)

CORONA VIRUS KE KARAN  ITALY KA HAAL


इटली की आपबीती कहानी*

*मेरा मकसद आपको डराना नहीं बस सचेत करना है। आपको ये पढ़ना चाहिए, क्योंकि ये मैसेज आपको ये समझायेगा कि CORONA VIRUS कितना खतरनाक है।*
*इससे आप समझ पाएंगे कि इटली में कितनी तेजी और भयानक तरीके से कोरोना फैला है।*
ये मैसेज अंग्रेजी में लिखा एक ट्विटर थ्रेड (मैसेज श्रंखला) है, जिसे ताबिश सिद्दीकी ने हिंदी में ट्रांसलेट किया है. पढ़िए और समझिये कि हमारा और आपका सामना किससे हुआ है।
👇
भाग 1
अगर आप अभी भी अपने दोस्तों के साथ घूम रहे हैं, होटल जा रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं और ऐसे दिखा रहे हैं जैसे ये (कोरोना वायरस) आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत नहीं है, तो आप बहुत बड़े भ्रम में हैं.. अपने आप को संभाल लीजिये.. नीचे का सारा मैसेज एक इटालियन के द्वारा पोस्ट किया गया है..*
*जो कुछ भी उन्होंने जैसा भी लिखा है उसे वैसा ही लिखा जा रहा है:*

*“सारी दुनिया के लिए सन्देश.. जिन्हें ये पता नहीं है कि उनका सामना किस आपदा से होने वाला है.!”*

जैसा कि मैं समझता हूँ इस वक़्त सारी दुनिया को पता है कि इस वक़्त सारा इटली क्वारंटाइन (घर में कैद या हाउस अरेस्ट) किया जा चूका है..
यानि उसे पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.. ये स्थिति बहुत बुरी है..
मगर उन लोगों के लिए ज़्यादा बुरी है जो ये सोचते हैं कि ये उनके साथ नहीं होगा.!

*हमे पता है कि आप कैसा सोच रहे हैं.. क्यूंकि हम भी पहले ऐसे ही सोच रहे थे..*

आइये देखें कि ये सब कैसे शुरू हुआ:

*स्टेज प्रथम (पहला चरण):*

आपको पता होता है कि कोरोना वायरस ऐसी कोई चीज़ है..
मगर आपके देश में ये अभी अभी दिखना शुरू हुवा है.. इसलिए आप सोचते हैं कि डरने की कोई बात नहीं हैं..
क्यूंकि ये बस एक तरह का ज़ुकाम है..
और वैसे भी मैं 75+ साल का हूँ नहीं इसलिए मुझे इस से क्या डरना.?

*फिर प्रथम चरण आगे बढ़ता है:*

और आप सोचते हैं कि ये क्या हर कोई पागल हो रहा है मास्क और टॉयलेट पेपर के लिए..
ऐसा कुछ तो होने वाला है नहीं..
मेरी ज़िन्दगी तो आराम से चलती रहेगी

फिर आता है..

*स्टेज द्वितीय (दूसरा चरण):*

धीरे धीरे..
देश में मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है..
और सरकार एक दो शहरों कि सीमाएं प्रतिबंधित कर देती है..
और आपको ये समझाती है कि डरने की कोई बात नहीं है..
सब कुछ ठीक है (22 फ़रवरी को ऐसा इटली में हुआ था।)

*द्वितीय चरण यानि दूसरा चरण आगे बढ़ता है:*

कुछ लोगों की मौतें होती हैं..
मगर वो सब बूढ़े लोग होते हैं..
और मीडिया उस पर हाय तौबा मचाता है...
हम सोचते हैं कि ये अच्छी बात नहीं है.. लोग अपने दोस्तों यारों से मिलते रहते हैं..
नार्मल ज़िन्दगी चलती रहती है.. और हमे ये लगता है कि हमे कुछ नहीं होगा।

*त्रित्तीय चरण (तीसरा चरण):*

धीरे धीरे संक्रमित लोगों का आंकडा बढ़ने लगता है.. एक दिन में ही दुगने लोग संक्रमित हो जाते हैं..
मौतों का आंकड़ा बढ़ जाता है..
और सरकार चार बड़े इलाक़ों को प्रतिबंधित कर देती है जहाँ से सब से ज्यादा केस हैं (ये 7 मार्च को इटली में होता है)..
फिर इटली के पच्चीस 25% लोगों को घरों में बंद कर दिया जाता है।

भाग 2

फिर आता है..

*स्टेज तृतीय (तीसरा चरण):*

फिर कुछ क्षेत्रों में स्कूल, बार और रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाते हैं..
मगर ऑफिस अभी भी खुले हैं..
सरकारी नियमों को मीडिया और अखबार पहले ही प्रकाशित कर देते हैं।

*स्टेज तृतीय आगे बढ़ता है:*

इटली के क़रीब दस हज़ार लोग, जिन्हें दूसरे इलाक़ों में सरकार ने रोक कर रखा था वो एक ही रात में वहां से निकलकर अपने अपने घर वापस पहुँच जाते हैं..
और इटली के लगभग पिछत्तर प्रतिशत लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त रहते हैं।

*स्टेज तृतीय यानि तीसरा चरण और आगे बढ़ता है:*

इटली के लोग अभी भी इस वायरस की आपदा नहीं समझ पा रहे हैं..
हर जगह इटली में लोगों को ये बताया जा रहा है कि थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथ धुलें..
लोग ग्रुप में या भीड़ में न खड़े हों..
टीवी पर हर दस मिनट में ये समझाया जा रहा है..
मगर ये बातें लोगों के दिमाग़ में नहीं बैठ रही हैं

फिर आता है..

*स्टेज चतुर्थ (चौथा चरण):*

इटली में हर जगह स्कूल और कॉलेज कम से कम एक महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं.. नेशनल हेल्थ इमरजेंसी लगा दी जाती है..
सारे अस्पतालों को ख़ाली करवा के कोरोना वायरस के मरीजों के लिए जगह बना दी जाती है।

*स्टेज चतुर्थ (चौथा चरण) और आगे बढ़ता है:*

अब इटली में डॉक्टर और नर्सों की कमी पड़ने लगी है..
अब जितने भी डॉक्टर रिटायर हो चुके हैं उन्हें भी वापस नौकरी पर बुला लिया जाता है..
जिस छात्रों कि डॉक्टरी की पढाई का दूसरा साल हुआ है उन्हें भी नौकरी पर बुला लिया जाता है..
किसी भी डॉक्टर और नर्स के लिए कोई भी शिफ्ट नहीं है..
चौबीस घंटे काम करना है सबको अब.. डॉक्टर और नर्स भी संक्रमित हो रहे हैं अब और उन लोगों से उनके परिवारों को भी वायरस अपनी चपेट में ले रहा है।

*स्टेज चतुर्थ (चौथा चरण) और आगे बढ़ता है:*

अब निमोनिया के बहुत ही ज्यादा मरीज़ बढ़ गए हैं... और बहुत सारे लोगों को ICU की ज़रूरत है और अब ICU में सबके लिए जगह नहीं है.. इटली में अब वो स्थिति आ चुकी है जहाँ डॉक्टर अब सिर्फ़ उन्हीं का इलाज कर रहे हैं जिनके बचने की उम्मीद होती है.. मतलब अब बूढ़े, और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों का इलाज डॉक्टर नहीं कर पा रहे हैं क्यूंकि अब डॉक्टर को करोना वायरस वाले मरीजों को ही बचाना है.. क्यूंकि अब अस्पताल में सभी के लिए जगह नहीं बची है।

*भाग 3*

*स्टेज चतुर्थ (चौथा चरण) आगे बढ़ता है:*

अब लोग मर रहे हैं क्यूंकि अस्पतालों और ICU में जगह नहीं है..
मेरे एक डॉक्टर दोस्त ने मुझे कॉल कर के बताया कि उसने तीन लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया क्यूंकि जगह नहीं थी..
नर्स रो रही हैं क्यूंकि वो मरते हुये लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकती हैं सिवाए उन्हें ऑक्सीजन देने के।

मेरे एक दोस्त का रिश्तेदार कल मर गया क्यूंकि उसका इलाज नहीं हो पाया..
अब करोना वायरस हर तरफ़ पूरी तरह से फैल चुका है।

फिर आता है..

*स्टेज पांच (पाँचवाँ चरण):*

याद कीजिये उन बेवकूफों को जिन्हें सरकार ने शुरुवात इटली के कुछ राज्यों में रोक के रखा था, क्वारंटाइन किया था मगर वो अपने अपने घर वापस चले आये थे?
उन्हीं की वजह से अब सारी इटली को मार्च 9 को क्वारंटाइन (मतलब घर में कैद) कर दिया गया।

अब सरकार का एक ही लक्ष्य है कि कैसे इसे ज्यादा से ज्यादा फैलने से रोका जाये।

लोगों को अपने काम पर जाने दिया जा रहा है..
ज़रूरी सामान की खरीदारी करने दी जा रही है..
व्यापार सारे खोल के रखे गए हैं..
क्यूंकि अगर ऐसा न किया तो सारी इकॉनमी धराशायी हो जायेगी..
मगर अभी भी आप अपने इलाक़े से बाहर नहीं जा सकते हैं जब तक आपके पास उसके लिए कोई बहुत ज़रूरी वजह न हो।

मगर अभी भी एक समस्या बनी हुई है.. क्यूंकि कुछ लोग समझते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा..
वो अभी भी दोस्तों के साथ बाहर जा रहे हैं...
घूम रहे हैं ग्रुप में..
शराब पी रहे हैं और ऐश कर रहे हैं

फिर आता है..

*स्टेज छः (छठां चरण):*

दो दिन पहले ये घोषणा कर दी गयी कि अब सारे व्यापार, शौपिंग माल, रेस्टोरेंट, बार और हर तरह की दुकाने बंद रहेंगी.. सिर्फ़ सुपर मार्केट और दवाखाने के अलावा..
और अब आप सिर्फ़ तभी अपने इलाके से कहीं बाहर जा सकते हैं अगर आपके पास उसकी कोई बहुत बड़ी वजह है और उसके लिए आपके पास एक सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उस सर्टिफिकेट में आपके बारे में सारी जानकारी होती है.. जिसमे आपका नाम, पता और आप कहाँ से आ रहे हैं और कहाँ जा रहे हैं ये लिखा होता है।

जगह जगह पुलिस के चेक पॉइंट बने हैं जहाँ आपको चेक किया जाता है।

इटली में अगर अब आप अपने घर से बाहर अब पकडे जाते हैं तो आपके ऊपर 206 पौंड का जुर्माना लगाया जाता है..
अगर आप बहार निकलते हैं और आप क्रोना वायरस से संक्रमित हैं तो आपको एक से लेकर बारह साल की जेल होगी।

आख़िरी सन्देश:
ये मैं 12 मार्च को लिख रहा हूं और इस वक़्त तक के ये हालात है जो मैंने ऊपर बताया.. इसका ध्यान रखिये कि ये सब बस हमारे यहाँ दो हफ्ते के अंदर हो गया.. हमें सिर्फ़ पांच दिन लगे स्टेज तीन से आज तक के दिन तक आने में।

दुनिया के दूसरे देश अभी धीरे धीरे उन चरणों में पहुँच रहे हैं जिनसे हम गुज़र चुके हैं..
इसलिए मुझे आप लोगों से ये कहना है कि “आपको कोई अंदाज़ा नहीं है कि आप के साथ क्या होने वाला है।”

क्यूंकि दो हफ्ते पहले मैं आपके ही जैसा सोचता था और मुझे लगता था कि हमे कुछ नहीं होगा..
और ये सब इस वजह से नहीं हो रहा है कि ये वायरस बहुत खतरनाक है.. बल्कि ये सब इस वजह से हो रहा है कि ये वायरस ऐसी परिस्थितियां पैदा कर देता है जिसका सामना करने में हम सक्षम नहीं हैं।

ये देख कर बहुत दुःख हो रहा है क्यूंकि कुछ देश ये सोच रहे हैं कि उनको कुछ नहीं होगा..
और वो इसके लिए ज़रूरी बचाव नहीं कर रहे हैं..
जबकि वो समय रहते अगर बचाव कर लें तो बहुत फायदा होगा।

इसलिए..
कृपया अगर आप इसको पढ़ रहे हैं तो सजग हो जाईये..
क्यूंकि इसको इग्नोर करने पर इस समस्या का हल नहीं निकलेगा.. अमेरिका जैसे देशों में ऐसे कितने लोग होंगे जो संक्रमित होंगे और उनका पता नहीं चल पाया होगा।

हमारी इटली की सरकार ने इस बारे में बहुत अच्छा काम किया..
और वो ये किया कि उन्होंने पूरी कोशिश की अब इस वायरस को जहाँ भी हो रोक दिया जाए..
उसके लिए उन्हें बहुत कठोर क़दम उठाये मगर वो सही थे..
चाइना ने भी इस तरह से इस पर क़ाबू पाया था... सारे इलाके बंद कर के लोगों को घरों में क़ैद कर दिया था।

सरकार लोगों की मदद कर रही है.. उनके बैंक की किश्त माफ़ करके और लोगों के व्यापार में मदद कर के..
मुझे ये चीज़ परेशान कर रही है कि अगर ये सारे देशों में हो गया तो क्या होगा.?

इसलिए अगर आप ऐसे इलाक़े में हैं जहाँ आपके आसपास क्रोना वायरस से संक्रमित मरीज़ हैं..
तो आप बस एक या दो हफ्ते हम से पीछे हैं..
और आप हमारी सारी बातों को धीरे धीरे समझेंगे..
इसलिए मेरी आप लोगों से यही गुजारिश हैं कि आप अपना बचाव ख़ुद करें..
और ऐसा व्यवहार मत कीजिये कि आपको कुछ नहीं होगा.. इसलिए अगर आप रह सकते हैं तो “घरों में ही बंद रहिये।”

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon