How does RPF catch a person when he pulls a train (ट्रेन की चैन खींचने पर आरपीएफ कैसे पकड़ती है उस व्यक्ति को)

How does RPF catch a person when he pulls a train ट्रेन की चैन खींचने पर आरपीएफ कैसे पकड़ती है उस व्यक्ति को

दोस्तोो अपने ट्रेन में सफर तो किया ही होगा और अक्सर सफर के दौरान चैन पुलिंग तो होती ही रहती हैं चैन पुलिंग के दौरान ट्रेन रुक जाती है लेकिन रुकने के बाद टी टी और पुलिस पूछताछ करने आते है जिस बोगी से चैन पुलिंग हुई है पुलिस को कैसे पता चल जाता है कि इस बोगी में चैन पुलिंग हुई हैं आज हम इसी के बारे। में जानेंगे इस पोस्ट पर  
ट्रेन की चैन खींचने पर आरपीएफ कैसे पकड़ती है उस व्यक्ति को

    तो दोस्तो आईये जानते है कि चैन पुलिंग के बाद ट्रेन कैसे रुक जाती है दोस्तो आज के आधुनिक ट्रेनों में जैसे ही आप चैन खींचते है तो ब्रेकिंग सिस्टम पाइप में प्रवेश करने वाली हवा की ताकत  के दबाव के कारण पाइप खुल जाता है जिसके कारण पाइप में दबाव में काफी गिरावट आजता    है इसकी वजह से ट्रेन के डिब्बों के नीचे लगे  ब्लॉक पिस्टन में दबाव उत्पन्न हो जाता हैं जिसको  से ट्रेन के पहियों में ब्रेक लगना शुरू हो जाता है यह प्रक्रिया तेज गति से चलने वाली ट्रेनों को रोकने के लिए  2-4  मिनट का समय लगती है इस गिरते एयर प्रेसर को ट्रेन का ड्राइवर भी अपने एयर प्रेसर गौज के जरिए देख सकता है  फिर ड्राइवर भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है जिसकी वजह से ट्रेन आसानी से रुक जाती है गार्ड के compatment में भी एयर प्रेसर गौज लगा होता हैं जिससे उसे ट्रेन के रुकने का संकेत मिल जाता हैं जब एयर प्रेसर गिरने लगता है तो ट्रेन का ड्राइवर दो छोटी सिटी और एक लम्बी सिटी बजाता हैऔर ट्रेन का ड्राइवर गार्ड को टी टी को और  पुलिस को बता देता है कि ट्रेन चैन पुलिंग की वजह से रोकी जा रही है फिर आम तौर पर assistant driver और guard फिर उस कोच को ढूंढते हैं जिससे चैन पुलिंग की गई थी pulling खींचने के बाद उस coach में स्थित चैन का valve बंद हओ जाता है और वह उस चैन के वाल्व को खोलते है और एयर प्रेसर प्रणाली के जरिए फिर से एयर प्रेसर बनाते है और सभी कोच के ब्रेक फिर से खुल जाते है और  ट्रेन दोबारा चलने लगती है और इसी दौरान आरपीएफ के पुलिस कोच में जा के उस सक्स कि तलाश करते है जिसने चैन पुलिंग की है 
आशा करते है कि आपको ये ट्रेन का ज्ञान अच्छा लगा होगा ध्यनवाद

Previous
Next Post »

If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon