What is corona virus,covid-19..?
क्या है corona वायरस COVID-19...?
तो आज हम जानेंगे कोरोना वायरस के बारे में जो दुनिया के लिए एक संकट बन चुका है तो चलिए देखते हैं इस नए वायरस के बारे में यह जो नया कोरोना वायरस है या आम तौर पर प्राणी जगत में पाया जाता है लेकिन हाल ही में मनुष्य में बीमारी फैलाने के लिए कारणीभूत पाया गया इसके पहले मरीज हमें बुआन चाइना में मिले और जब हम इसकी खोज की तो हमे पता चला कि चाइना के बुआंन में एक सी फूड मार्केट है हुआनंद सी फूड मार्केट जिससे हमें पता चला कि ये वायरस प्राणियों से मनुष्यो में फैलने लगा है पूरे विश्व में ये वायरस फैलते जा रहा है और अभी तक 30 से भी ज्यादा देशों में इसका संक्रमण हुआ है इसके चलते विश्व की सबसे बड़ी स्वस्थ संस्था W.H.O ने ग्लोबल emergency घोषित कर दिया हैनॉवेल कोरॉना वायरस जूनुटिक ड्सीस के लिए करणी भूत है इसका मतलब ये कि ये वायरस प्राणियों से मनुष्यो में फैलते है इसके पहले एक कोरोना वायरस आया था जो जी सर्स बिल्लियों में फैला थाऔर दूसरा कोरोंना वायरस जी उट से मनुष्यो में फैला था मरीजों की बढ़ती हुई संख्या ये बता रही है कि एक मनुष्यो से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता रहा है ये जो नया कोरों ना वायरस है वो मनुष्यो में कभी नज पाया गया था
इस बीमारी के सिम्पटम्स =इस बीमारी में मरीज को बुखार आता है खासी आती है छिक आती है सांस लेने में दिक्कत होती है और कभी कभी तकलीफ इतनी बढ़ जाती है कि उसे उसे गंभीर परिस्थितियों में उसे निमोनिया भी हो जाता है यहां तक कि उसकी किडनी फैल हो जाती है और अंत में उसकी मौत हो जाती है
इस बीमारी के फैलते का जरिया =ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है अगर उन दोनों के बीच 6 फिट से भी कम दूरी ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण का जरिया है फेफड़ों से निकली हुई तरल द्रव जो खासने के वक्त निकलती है जो कि हम इन्फुल्येंजा के केस में भी देखा है वायरस से लैस ये बूंदे व्यक्ति के स्वस्न मार्ग के जरिए फेफड़े में प्रवेश करती है और उसे भी ये बीमारी हो जाती है अभी तक स्पष्ट है कि ये वायरस यदि किसी वस्तु पर है और कोई व्यक्ति उस वस्तु या उस चीज को छू ली और अगर अपने चेहरे या नक को छू लिया तो ये संक्रमण उसे भी हो जाता है नए रिपोर्ट के अनुसार कोरोनाा वायरस से संक्रमित व्यक्ति कोई सिम्पटम्स ना दिखाते हुए भी किसी और व्यक्ति को भी ये वायरस फैला सकते है इस वायरस से बचने के लिए हमारे पास अभी कोई भी वेक्शन नहीं है तो इसका बेहतरीन उपाय यही है कि आप इसके संक्रमण से बचिए बचाव के तरीकों में ये पहला हैअपने हाथो को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोना आप धोते वक्त ये ध्यान रखिए कि आप हाथो को 20 सेकंड तक धोएं किसी कारण वश आपको साबुन या पानी ना मिले तो आप कुछ मात्रा में एल्कोहोल या सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते है कभी भी अपने हाथो को बिना धोए अपने चेहरे नक मुंह को ना टच करे बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों से दूर रहिए खाने छिकने या जिन व्यक्तियों को बुखार है उन व्यक्तियों से करीब 1 मीटर तक दूर रखिए अगर आप स्वांस संबंधित बीमारियों स ग्रस्त है तो छिकते समय नैपकिन का इस्तेमाल जरूर करें और उसे ध्यान पूर्वक डस्टबीन में फेक दीजिए अफवाह ये भी है कि मांस और मछली खाने से ये फैलता है जो कि पूरी तरह से सही नहीं है आपको इस बात पर ध्यान रखना है की आप मांस खा रहे है तो उसको पूरी तरह पका कर सेवन कीजिए
इस बीमारी का इलाज= अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज दवाई या वैक्सीन नहीं है इसके बाकी मरीजों को उनके सिम्पटम्स के अनुसार ट्रीटमेंट दिया जाता है उनके महत्वपूर्ण अंगों के कार्यों पर नजर रखते हुए जिन व्यक्तियों को ये लग रहा है कि उनको नए कोरो ना वायरस की बीमारी है तो तुरंत अपने नजदीकी हॉस्पिटल में जाके इसकी जांच कराए और भर्ती हो जाए
Website Link 👉🏻CLICK ME
If you have any doubt please let me know ConversionConversion EmoticonEmoticon